Advertisement

जीत का ‘तिलक’… फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को चित्त किया, 9वीं बार बना एशिया का चैम्पियन

Spread the love

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई. बुमराह-अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले. कुलदीप ने 4 विकेट झटके. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों के दम पर ये मुकाबला जीत लिया.

इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार था जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. एशिया कप में भारत का अजेय सफर रहा. लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल जीता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *