कानपुर में 16 किलो गांजे के साथ दो अंतर राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, लिफ्ट लेकर सफर करते हैं शातिर

Spread the love

कानपुर में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं.

गुजैनी पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतर राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 16.174 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बांसगांव बाराबंकी निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना और राजापुर बाराबंकी निवासी शिवकांत उर्फ शिवा के रूप में हुई है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों तस्करों को गुजैनी फुटओवर ब्रिज के पास से पकड़ा है। ये आरोपी ओडिसा के कोरापुट क्षेत्र से गांजा लेकर मथुरा जा रहे थे।

रास्ते में सवारी का इंतजार करते समय इन आरोपियों को पकड़ा गया है। इन्होंने गांजा एक ट्राली और पिठ्ठू बैग में छिपाकर रखा था। दोनों तस्करों पर ओडिसा और यूपी के रायबरेली के शिवगढ़ में भी मुकदमें दर्ज हैं। दोनों मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में ओडिसा से कई बार जेल भी जा चुके हैं। साथ ही तस्कर लखनऊ, मेरठ, मथुरा, उन्नाव, कानपुर नगर के अलावा अन्य कई जिलों में गांजे की सप्लाई कर चुके है।

पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी पुलिस की नजरों से बचने के लिए राहगीरों से लिफ्ट लेकर अपना सफर पूरा करते थे। लिफ्ट न मिलने पर बस या ट्रेन से जैसे सार्वजनिक माध्यमों के जरिये एक से दूसरे स्थान पर जाते थे। ओडिसा में बैठा हैंडलर इन्हें बताए गए ठिकाने पर पहुंचने के बाद एक मोबाइल नंबर देता था जिस पर संपर्क करने के बाद माल कहां और किसको देना है, इन्हें बताया जाता। पुलिस इनसे ओडिसा और मथुरा के संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *