कानपुर में लंबे इंतजार के बाद ग्रीनपार्क में आज बल्ला और गेंद की टक्कर देखने को मिलेगी. मंगलवार को बारिश के कारण बिना टॉस के पहला वनडे रद्द हुआ था. अब बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे से मैच खेला जाएगा. सुबह नौ बजे मैच रैफरी कर्नल संजय वर्मा ने मैदान का निरीक्षण कर हरी झंडी दे दी.
टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि देर रात से मैदान को सुखाने में ग्राउंड स्टाफ लगातार जुटा रहा. सुबह की हल्की बारिश से कवर्स गीले हुए, लेकिन कर्मियों की मेहनत रंग लाई और अब मुकाबले के लिए पिच तैयार है. यदि दोबारा बारिश नहीं हुई,तो तय समय पर खेल शुरू हो जाएगा.
वहीं, मौसम बिगड़ने की स्थिति में शाम पांच बजे तक इंतजार किया जाएगा. डॉ. कपूर ने बताया कि कम समय में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पूरी करना संभव नहीं था, इसलिए मुकाबला दर्शकों के बिना कराया जाएगा. बता दें कि पहला वनडे देखने आए दर्शक अपनी टिकट बदलकर दूसरा या तीसरा वनडे देख सकेंगे. चाहें तो छह अक्तूबर के बाद टिकट काउंटर से पैसा भी वापस लिया जा सकेगा.
















Leave a Reply