अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त) 14 घंटे के लिए ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है. कानपुर में भी इसको लेकर जोरदार प्रदर्शन कंपनीबाग चौराहे पर किया जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स मौजूद है.
बसपा, आजाद समाज पार्टी समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं. दलित नेता धनीराम पैंथर की अगुवाई में प्रदर्शन किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर जुट रहे हैं.
वीआईपी रोड को बंद किया गया
प्रदर्शनकारी कंपनीबाग चौराहा से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए वीआईपी रोड होते हुए फूलबाग तक जाएंगे. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव व लोगों की सुविधा के लिए वीआईपी रोड को 1 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. प्रर्दशनकारियों के गुजरने के बाद रोड को खोल दिया जाएगा. हालांकि प्रदर्शन को छोड़कर भारत बंद का कोई असर कानपुर में देखने को नहीं मिल रहा है.
इन मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन
संगठन द्वारा सरकारी नौकरियों में पदस्थ एससी, एसटी और ओबीसी कर्मचारियों का जातिगत आंकड़ा जारी करने और भारतीय न्यायिक सेवा के जरिए न्यायिक अधिकारी और जज नियुक्त करने की मांग की गई है.
नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDAOR) का कहना है कि सरकारी सेवाओं में एससी, एससी व ओबीसी कर्मचारियों के जाति आधारित डेटा को तत्काल जारी किया जाए ताकि उनका सटीक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके.
50 फीसदी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें
समाज के सभी वर्गों से न्यायिक अधिकारियों और जजों की भर्ती के लिए एक भारतीय न्यायिक सेवा आयोग की भी स्थापना की जाए ताकि हायर ज्यूडिशियरी में एससी, एससी व ओबीसी श्रेणियों से 50 फीसदी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके.
















Leave a Reply