कानपुर के बिल्हौर में मेडुआ गांव के सामने नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया.
घायल का इलाज कराने कानपुर आए थे
फर्रुखाबाद जनपद में ऊगरपुर सुल्तान पट्टी के हैदरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय बृजनंदन सिंह पुत्र बाबू सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे. कुछ समय पहले उनकी 65 वर्षीय पत्नी प्रेम कुमारी गिरकर घायल हो गई थीं.
बुधवार को वह अपने भतीजे राजकुमार सिंह और बबलू पुत्र बृजलाल सिंह के साथ अपने निजी वाहन बोलोरो से अपनी पत्नी को उपचार के लिए कानपुर लेकर आए थे. उपचार के बाद वह घर वापस लौट रहे थे, तभी अरौल थाना क्षेत्र में मेडुआ गांव के निकट कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर उनकी बोलेरो आगे चल रहे एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी.
घायलों को हैलट किया गया रेफर
हादसे में बोलेरो में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस में मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को उपचार के लिए बिल्हौर सीएचसी भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के तीनों को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
















Leave a Reply