Advertisement

फतेहपुर में दीपावली को लेकर खाद्य विभाग टीम की बड़ी करवाई, लाखों का माल जब्त

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
दीपावली के त्योहार को लेकर फतेहपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क है।त्योहार पर मिलावटखोरी न हो, इसके लिए जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कई स्थानों से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त की गई है.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धर्मराज मिश्रा ने बताया कि दीपावली से पहले मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए फतेहपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है.अब तक जिलेभर में करीब 19 नमूने लिए गए हैं और करीब 7500 किलोग्राम खाद्य सामग्री सीज की गई है.सीज की गई सामग्री में 7996 किलोग्राम रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और सरसों का तेल शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है.अधिकारियों के अनुसार आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *