UP के जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आपसी कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान नदीगांव थाने में तैनात सिपाही विकास चौधरी बीच बचाव करने पहुंचे तो वह भी घायल हो गए.
घटना पहूज नदी किनारे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ युवक वहां शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान राजवीर पुत्र महेंद्र सिंह, रिंकू पुत्र चरण सिंह, गंधर्व सिंह पुत्र जमान सिंह (सभी निवासी खजुरी, मध्य प्रदेश) और अक्षय सोनी पुत्र विनोद सोनी, जीतू पुत्र सूरज निवासी नदीगांव के रूप में हुई है. सिपाही विकास चौधरी को भी चोटें आई हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि झगड़े में शामिल दूसरे पक्ष की पहचान कर कार्रवाई की जाए. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हल्का तनाव बना हुआ है. एहतियात के तौर पर नदीगांव पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
Leave a Reply