लॉ स्टूडेंट पर हमले का मामला: कानपुर कचहरी में वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ा, पुलिस से धक्का-मुक्की

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।

कानपुर में लॉ स्टूडेंट पर जानलेवा हमला करने वाले वकील को कचहरी से अरेस्ट करने में पुलिस के पसीने छूट गए. आरोपी कचहरी से डिबार यानी बहिष्कृत अधिवक्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव है. उसको पुलिस ने किसी तरह वैन में बैठा लिया. इसी बीच वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया.

पुलिस किसी तरह आरोपी वकील को गिरफ्तार करने के बाद कचहरी से जान बचाकर भागी. अब इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे है. कोई एक्शन नहीं लिया है. वहीं, आरोपी वकील को आज (गुरुवार) भारी फोर्स के साथ कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया. चापड़ से हमले के 6 दिन बाद भी लॉ स्टूडेंट की हालत गंभीर है. वह ICU में भर्ती है.

धक्का-मुक्की के बाद पुलिस किसी तरह उसको गाड़ी में बैठाकर थाने लाई. लॉ स्टूडेंट का ICU में इलाज चल रहा रावतपुर के केशवपुरम में रहने वाले 22 साल के लॉ स्टूडेंट अभिजीत सिंह पर 25 अक्टूबर को चापड़ से जानलेवा हमला हुआ था. दबंगों ने उसे इस कदर पीटा था कि उनकी दो अंगुलियां कट गई थीं. सिर पर चापड़ से गंभीर घाव हुआ और पेट में चापड़ मारने से आंतें तक बाहर निकल आ गई थीं. वारदात के बाद से गंभीर रूप से घायल अभिजीत का सर्वोदय नगर के एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में इलाज चल रहा है.

घायल लॉ स्टूडेंट अभिजीत सिंह जिसका अब भी भी ICU में इलाज चल रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. लॉ स्टूडेंट की हत्या के प्रयास मामले में पुलिस बुधवार को कचहरी से प्रिंस राज श्रीवास्तव की अरेस्टिंग करने गई थी. पुलिस आरोपी प्रिंस राज श्रीवास्तव को खींचकर गाड़ी तक तो ले आई, लेकिन कुछ ही देर में वकीलों ने पुलिस को घेर लिया. प्रिंस को गाड़ी से नीचे खींचने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और वकीलों में झड़प शुरू हो गई.

वकील ने दरोगा को थप्पड़ भी जड़ दिया. इसके बाद वकीलों ने पुलिस से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी. रावतपुर थाने की पुलिस फोर्स कचहरी से किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी वकील को लेकर वहां से भाग निकली. आरोपी से पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए कचहरी परिसर में भारी फोर्स तैनात की गई.

डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी प्रिंस राज श्रीवास्तव को अरेस्ट कर लिया गया है. गंभीर रूप से घायल लॉ स्टूडेंट अभिजीत सिंह का ICU में इलाज चल रहा. कचहरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस के रडार पर आया लॉ स्टूडेंट पर जानलेवा हमले के आरोपी प्रिंस राज श्रीवास्तव की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थीं. दूसरी तरफ, प्रिंस राज ने मंगलवार को अपने साथी वकील के चैंबर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा था. इसके बाद से वह पुलिस के रडार पर आ गया. पुलिस ने उसे कचहरी परिसर से बुधवार को अरेस्ट कर लिया. इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह, विजय सिंह और निखिल तिवारी को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.

प्रिंस केस में चौथा नामजद आरोपी था, जिसे जेल भेजा गया है. प्रिंस ने कहा था- मारपीट में मैं शामिल नहीं मंगलवार को वकील प्रिंस राज श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि रावतपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर सौरभ ठाकुर 2021 से मुझसे रंजिश रखता है. अभिजीत उसके साथ ही रहता है. सौरभ ने मुझ पर कई बार हमले कराए हैं. अब मैं उसके खिलाफ केस लड़ता हूं. मैंने उसके खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. मेडिकल स्टोर संचालक मेरे ही मोहल्ले में रहते हैं.

जब मारपीट हुई, तब मैं मौके पर नहीं था. मारपीट के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने मुझे फोन कर बुलाया, तब मैं पहुंचा. उस समय वहां पुलिस मौजूद थी. फिर मेडिकल स्टोर संचालक ने मुझसे कहा कि आप वकील हो, इसलिए तहरीर लिख दो. मैंने तहरीर लिखी थी. इसलिए लोगों ने अभिजीत सिंह की मां को गुमराह कर हमारा नाम लिखवा दिया. मारपीट में मेरा कोई रोल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *