Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, महिलाओं ने कंगारुओं को धोया; रचा इतिहास

Spread the love

India vs Australia Womens World Cup 2025 Semifinal : भारत ने गुरुवार को नवी मुंबई में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जारी टूर्नामेंट में पहली बार हारी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत मुकाबला 9 गेंद शेष रहते अपने नाम किया. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल रन चेज भी हासिल किया है. भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 341 रन बनाए.

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 60 रन बनाए. शेफाली 10 और मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद में 89 रन बनाए. हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 गेंद में 167 रन की साझेदारी हुई. दीप्ति शर्मा 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा 16 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. जेमिमा रोड्रिग्स 134 गेंद में 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं. अमनजोत ने 15 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पैरी ने 77 और एश्ली गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने इस मैच में खूब खराब फील्डिंग की.

इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *