रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कला गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. किसान ने फसलें जानवरों से बचाने के लिए खेत में करंट लगा रखा था. इसी दौरान गांव के ही सुरेश दत्त अग्निहोत्री खेत में पेशाब करने उतरे और करंट की चपेट में आ गए. चीख सुनते ही उनके भाई दुर्गेश अग्निहोत्री और चचेरे भाई नन्हे उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए.
हादसे में उसके सगे छोटे भाई दुर्गेश अग्निहोत्री की मौत हो गई, जबकि सुरेश दत्त व नन्हे झुलस गए. परिजन आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया.सुरेश दत्त का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि नन्हे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
डॉक्टर सतीश ( चिकित्सक, जिलाअस्पताल)

















Leave a Reply