Advertisement

कानपुर में जब पुलिस कमिश्नर का काफिला फंसा तब ट्रैफिक दुर्दशा का सच सामने आया

Spread the love

कानपुर के कल्याणपुर में पुलिस कमिश्नर का काफिला जाम में फंसा तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कड़ा एक्शन लेते हुए ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच जमकर झड़प हुई जिसके कारण लम्बा जाम लग गया.

बस ड्राइवर का आरोप था कि पुलिस ने सवारियों को डंडा मारा और डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया. इस बात को लेकर हंगामा खड़ा किया था. पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

रोडवेज बस ड्राइवर पुलिस कर्मियों से शीशा टूटने की बात पर उलझता रहा. डंडा मारने पर भड़के ड्राइवर-कंडक्टर, बीच सड़क खड़ी की बस कानपुर के आजाद नगर बस डिपो की बेला, बिधूना जाने वाली रोडवेज बस रविवार सुबह करीब 10:30 बजे कल्याणपुर इंदिरा नगर कट के पास जीटी रोड पर सवारियां भर रही थी. इस दौरान कानपुर पुलिस कमिश्नर का काफिला आईआईटी कानपुर जा रहा था. जीटी रोड का जाम साफ करने के लिए ट्रैफिक और थाने का फोर्स सड़क पर उतरा और आनन-फानन में बस वाले को जीटी रोड पर बीच सड़क सवारियां भरने पर फटकार लगाई और बस में डंडा मारा तो वह भड़क गया.

कानपुर के कल्याणपुर में मेट्रो ब्रिज के नीचे खड़ी रोडवेज बस के खड़े होने पर पूरा विवाद हुआ ड्राइवर शैलेंद्र और कंडक्टर रोहित बस से नीचे उतर आए और पुलिस से झड़प हो गई. उनका कहना था कि बस में डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया और सवारियाें को भी पुलिस ने डंडा मारा. इस दौरान जीटी रोड पर आड़ी-तिरछी बस खड़ी होने से लंबा जाम लग गया. जाम में एंबुलेंस भी फंस गई, लेकिन बस ड्राइवर भी पुलिस वालों से भिड़ गया और बस हटाने को तैयार नहीं हो रहा था. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया पुलिस ने कड़ी मशक्कत से फटकार के बाद बस को किनारे कराया और ड्राइवर-कंडक्टर को हिरासत में लिया. इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुनेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस और रोडवेज ड्राइवर के बीच हो रही बहस के दौरान जाम में फंसी सवारियां समझाने पहुंचीं.

एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि जीटी रोड से पुलिस कमिश्नर का काफिला निकलकर आईआईटी जा रहा था. इस दौरान बस ड्राइवर एक तो बीच सड़क बस खड़ी करके सवारियां भर रहा था. इससे जीटी रोड पर जाम लगा रहा था. मना करने पर रोड ब्लॉक करके हंगामा शुरू कर दिया. इस वजह से टीएसआई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *