Advertisement

गर्लफ्रेंड के 6 बॉयफ्रेंड थे, इसलिए मार डाला, कानपुर में सरेंडर करने वाले आरोपी का कबूलनामा

Spread the love

कानपुर के रायपुरवा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा में आपसी सहमति में रह रही महिला भारती गौतम की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के मामले में भागे प्रेमी नौबस्ता के राजीव नगर निवासी रोहित उर्फ वाहिद ने थाने में सरेंडर कर दिया. हत्यारोपी प्रेमी ने बताया कि भारती के छह बॉयफ्रेंड थे. आए दिन शराब और मसाला खाकर उससे झगड़ा करती थी. इस कारण 29 अक्टूबर बुधवार की रात में उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को तखत के नीचे छुपाने, चादर से ढकने के बाद भाग गए थे.

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी अफीम कोठी चौराहे से दिखाई है.

8 साल से भारती के साथ लिव-इन में रह रहा था: मैं 8 साल से भारती के साथ लिव-इन में रह रहा था. मैंने उससे कहा था कि मुस्लिम बनो तो मैं तुमसे निकाह कर लूं. मगर वह हिंदू धर्म नहीं छोड़ना चाहती थी. उसके 6 बॉयफ्रेंड थे, जो घर आते जाते थे. भारती उनके साथ शराब पीती, पार्टी करती थी. ये बात मुझे पसंद नहीं थी. ये कहना है भारती के साथ रहने वाले बॉयफ्रेंड वाहिद उर्फ रोहित का.

मर्डर वाले दिन मैंने फिर उससे कहा कि धर्म परिवर्तन कर लो. उसने इनकार कर दिया. फिर मैंने और भारती ने शराब पी. मुर्गा खाया. जब वह नशे में हो गई तो उसके दुपट्‌टे से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद मैं फरार हो गया. सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो उसने अपना जुर्म कबूल किया. घटना 29 अक्टूबर की है। पुलिस ने 3 नवंबर को मामले का खुलासा किया.

मालूम हो कि रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा में 4 दिन से बंद घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. शनिवार को पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर घुसी तो बेड के नीचे एक 35 साल की महिला का शव पड़ा था. लोगों ने बताया कि महिला वाहिद के साथ करीब 8 साल से लिव-इन में रह रही थी. 7 महीने पहले उसकी मां की बीमारी से मौत हो गई थी जिसके बाद वह नौबस्ता, राजीव विहार निवासी वाहिद के साथ खलवा में किराए पर रहने लगी.

पड़ोसी विकास कुमार ने बताया था कि 1 नवंबर की सुबह 8.30 बजे घर से तेज बदबू आ रही थी. हम लोगों ने कमरे से खून बहता देखा. इस पर हमने यह बात हमारे एरिया के पार्षद विकास साहू को फोन करके बताई. हमें लगा, कहीं ऐसा तो नहीं कि सीवरेज वगैरह की दिक्कत हो लेकिन पार्षद के आने के बाद समझ आया कि ये पुलिस का मामला है. फिर पुलिस आई और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. इसके बाद महिला की लाश मिली. भारती गौतम के भांजे सोनू ने आरोपी वाहिद के खिलाफ शिकायत दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *