कानपुर के हरबंश मोहाल में प्रेमिका के साथ होटल आए फर्रुखाबाद निवासी छात्र का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला. युवती ने होटल मैनेजर को मामले की जानकारी दी. मौके पर कलक्टरगंज एसीपी समेत थाने का फोर्स पहुंची. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया.
युवती ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह बाथरूम में नहाने गई थी, आवाज सुनने पर बाहर निकली तो युवक फंदे से लटक रहा था. फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य संकलन किए, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
10 दिन पहले एनसीसी कैंप में आए थे दोनों: मूलरूप से फर्रूखाबाद, कायमगंज के राजेपुर टप्पा मंडल निवासी किसान राजेश यादव ने बताया कि परिवार में तीन बेटे अनुज, अनुराग (17) व अर्पित थे. अनुराग बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने के साथ एनसीसी कैडेट भी था. पिता ने बताया कि अनुराग करीब 10 दिन पहले कानपुर में लगने वाले एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के लिए आया था, सोमवार को कैंप का आखिरी दिन था. सोमवार दोपहर को लिया था होटल एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि कैंप में अनुराग के साथ कानपुर देहात में रहने वाली 18 वर्षीय युवती भी शामिल होने के लिए आई थी.
सोमवार दोपहर 12:50 पर अनुराग हरबंश मोहाल स्थित होटल ड्रीम इन में युवती के साथ गया था. बस्ती निवासी होटल कर्मचारी सुनील ने बताया कि दोनों के आईडी कार्ड जमा करने के बाद उनको 800 रुपए में फर्स्ट फ्लोर स्थित कमरा नंबर 101 दिया था. मंगलवार सुबह 11:30 बजे होटल के कमरे से युवती चीखते हुए रिसेप्शन में पहुंची, और उसने कर्मचारियों को अनुराग के फंदे पर लटकने की जानकारी दी.
होटल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी..मौके पर एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी विक्रम सिंह पहुंचे. उन्होंने अनुराग को केपीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी एसीपी कलक्टरगंज ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती के बताया कि घटना के समय वह बाथरूम में नहाने के लिए गई थी. अनुराग की चीख सुनकर वह बाहर निकली तो वह लटकता मिला. युवती ने बताया कि उसने बचाने के कई प्रयास भी किए थे, असफल होने पर होटल कर्मचारियों को जानकारी दी. युवक व युवती के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. शव पोस्टमार्टम भिजवाया गया है, परिजनों के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

















Leave a Reply