कानपुर के बिठूर रोड पर नवशील धाम के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा. ऑटो में बैठे एक युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य सवारियां भी घायल हो गई. घायलों को पुलिस ने तत्काल कल्याणपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.

कानपुर देहात के सुधीर, समता समेत दर्जन पर सवारियां ऑटो में बैठकर बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट में स्नान करने के लिए जा रही थी. अभी ऑटो बिठूर रोड के नवशील धाम के पास पहुंचा था तभी अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा घुसा
बुरी तरह घायल बिसरपुर कानपुर देहात निवासी सुधीर और गजनेर निवासी समता की मौत हो गई. वहीं घटना में 10 सवारियां भी घायल हुई है.
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को कल्याणपुर सीएचसी और हैलट में भर्ती कराया गया है.

















Leave a Reply