Advertisement

फतेहपुर में पुरानी चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष: जमकर चले लाठी-डंडे, 9 लोग घायल

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गई. खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास मंगलवार को दरियापुर गांव के वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक आमने-सामने आ गए. कहासुनी इतनी बढ़ी कि थोड़ी ही देर में लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में भिड़ंत इतनी भयावह थी कि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बीते पंचायत चुनाव से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव चला आ रहा है. मंगलवार को खखरेरू क्षेत्र के कोट गांव के समीप दोनों पक्षों की मुलाकात हुई, जहां पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों ओर से दर्जनों लोग इकट्ठा होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. लाठी-डंडों से हमला होने पर कई लोग घायल होकर गिर पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की. वायरल वीडियो के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की जा रही है. उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा व चौकी प्रभारी शिवपुरी की तहरीर पर पुलिस ने वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान सहित 18 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों समेत कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *