मेरठ जिला कारागार में बंद गर्भवती बंदी मुस्कान की तबीयत सोमवार देर रात अचानक बिगड़ने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मुस्कान बीते कई दिनों से हल्के प्रसव-दर्द और कमजोरी की शिकायत कर रही थी, लेकिन रात को दर्द तेज होने पर हालात गंभीर होते दिखाई दिए.
जेल प्रशासन के मुताबिक, मुस्कान की गर्भावस्था अंतिम चरण में है और उसके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पहले से जारी थे. रात को तबीयत बिगड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई. एंबुलेंस के साथ पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई और महिला पुलिसकर्मियों की टीम को भी तैनात किया गया.डॉक्टरों का कहना है कि मुस्कान की स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है. मेडिकल टीम प्रसव प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार है.

जेल के अस्पताल में डॉक्टर ने मुस्कान को मेडिकल कॉलेज भेजने की सिफारिश की थी. सुरक्षा के बीच मुस्कान को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया है. मुस्कान के स्वास्थ्य को लेकर निगरानी रखी जा रही है. मुस्कान के परिजनों को भी थाना पुलिस द्वारा सूचित किया गया है. हालांकि परिवार में से कोई भी मुस्कान से मिलने नहीं पहुंचा.
मालूम हो कि ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी मुस्कान का साहिल से प्रेम प्रसंग था. मुस्कान का पति सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करता था और फरवरी 2025 में मेरठ आया था. तीन मार्च की रात खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर मुस्कान ने सौरभ को दी और उसके बेहोश होने पर साहिल और मुस्कान ने चाकू से उसकी हत्या कर दी. सौरभ की लाश के टुकड़े किए और नीले ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया. इसके बाद साहिल-मुस्कान हिमाचल चले गए और 17 मार्च की रात मेरठ आए.
18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिस ने मुस्कान, साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ की लाश बरामद की. 19 मार्च से साहिल-मुस्कान दोनों मेरठ जेल में बंद हैं। मुस्कान के जेल जाने के समय पुष्टि हुई कि वह गर्भवती है. ऐसे में उसे जेल में संबंधित सुविधाएं दी गईं.
रविवार रात मुस्कान की तबीयत जेल में खराब हो गई. जेल के अस्पताल में मुस्कान को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया. अल्ट्रासाउंड और अन्य व्यवस्था नहीं होने के चलते रात को ही मुस्कान को मेडिकल रेफर कर दिया गया. फिलहाल मुस्कान को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल के गायनिक वार्ड में रखा गया है। मुस्कान की किसी भी वक्त डिलीवरी हो सकती है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया मुस्कान को डिलीवरी के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है.

















Leave a Reply