Advertisement

कल्याणपुर में हॉस्पिटल में घुसकर संचालक को पीटा, समेत 34 लोगों पर FIR; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के कल्याणपुर में एक दबंग हॉस्पिटल संचालक ने रंजिश के चलते गुंडों के साथ दूसरे हॉस्पिटल संचालक पर हमला बोल दिया. हॉस्पिटल के भीतर घुसकर बेरहमी से पीटा, पूर अस्पताल में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए गुंडों के साथ वहां से भाग निकला.

मुख्य आरोपी हॉस्पिटल संचालक को पुलिस ने देर रात दबोचा: जवाहर नगर निवासी मनीष कुमार वर्मा नई शिवली रोड पर मां चाइल्ड हास्पिटल चलाते हैं। मनीष के मुताबिक सोमवार रात वह अस्पताल में मौजूद थे. तभी वहां अपने 30 अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे बेबी पैराडाइज हास्पिटल संचालक अमित कनौजिया, गोलू यादव, पवन राजपूत व अनुज कनौजिया अस्पताल का गेट तोड़कर अंदर घुस आए. आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने मनीष वर्मा व उनके सहयोगी रितिक कटियार पर लात-घूंसों व बेल्ट से हमला बोल दिया. शोर मचाने पर दबंग मौके से फरार हो गए. पूरी घटना वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की वारदात: कल्याणपुर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में चार नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित अस्पताल संचालक को गिरफ्तार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही हमले में शामिल सभी आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा.

रंजिश में दिया वारदात को अंजाम: कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच हॉस्पिटल को लेकर विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में हॉस्पिटल संचालक अमित कनौजिया ने गुंडों के साथ वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मुख्य आरोपित अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी में कैद हुए अन्य आरोपियों का भी नाम पता हासिल करने की कोशिश कर रही है. इससे कि सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *