पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में राखी मंडी में भीषण आग लग गयी जिससे क्षेत्र में अफरातफरी व हड़कंप मच गयी. दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने प्रयास का कर रही हैं और अच्छी बात यह है कि आग को सीमित कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के एक बार फिर राखी मंडी में अचानक भीषण आग लग गई. आग से उठती ऊंची लपटों को देख जहां मंडी में चीख-मुचार मच गई , वहीं लोगों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई. आधा दर्जन से अधिक गोदामों में आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

इस दौरान एक कबाड़ गोदाम से अचानक आग की लपटे उठी. कुछ ही देर में आग ने एकाएक आधा दर्जन से अधिक कबाड़ के गोदामों को अपने आगोश में ले लिया जिससे आग और ज्यादा विकराल हो गयी. चीख-पुकार मचने पर लोगों ने इधर-उधर भागकर सुरक्षित स्थान पहुंच जहां जान बचाई , वहीं कई दुकानदार कबाड़ गोदाम का माल बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए.

बता दे कि , इससे पहले भी राखी मंडी में आग अपना तांडव मचा चुकी है. एफएसओ के अनुसार प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. मामले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

















Leave a Reply