पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में ड्यूटी कर सुबह घर वापस जा रहे चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक शिवली थाने के लालेपुर निवासी थे. हादसे के बाद वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शिवली थाने के लालेपुर निवासी शिवपाल किसान हैं। शिवपाल ने बताया कि उनका बेटा धनंजय (18) और भाई का बेटा हिमांशु (17) पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में काम करते थे. मंगलवार रात ड्यूटी करने के बाद दोनों सुबह करीब साढ़े आठ बजे वापस आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. दोनों फैक्टरी में काफी समय से नाइट ड्यूटी कर रहे थे. बुधवार सुबह पुलिस ने हादसे की सूचना दी.
ट्रक चालक को हिरासत में लिया: पुलिस के मुताबिक, युवक पल्सर बाइक से जा रहे थे. एलएमएल चौराहे से भौंती बाईपास जाने वाली सर्विस रोड पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया. थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.

















Leave a Reply