पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर इलाके में बुधवार दोपहर एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना करीब 2 बजे हुई जब अचानक उठी ऊंची लपटों और आसमान में छाए काले धुएं ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी.
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिसके चलते दो घंटे बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी है.
घटना बजरंग विहार में रणजीत सिंह भदौरिया के मकान के सामने बने प्लास्टिक वेस्टेज व पॉलिथीन के गोदाम की है. बताया गया कि गोदाम के ठीक बगल में पुत्तन सिंह का घर है, जहां उनके बेटे की शादी थी। बारात लौटने के बाद जश्न में दोपहर में पटाखे छोड़े जा रहे थे. इसी दौरान एक चिंगारी गोदाम की छत पर रखी पॉलिथीन पर गिर गई और देखते ही देखते आग भड़क उठी.
प्लास्टिक के जलने से उठा काला धुआं एक किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई दे रहा था. घटना के वक्त गोदाम के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सुरक्षा के मद्देनज़र गोदाम के आसपास बने छह मकानों को तुरंत खाली कराया गया. भीषण गर्मी के कारण गोदाम की छत क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि आसपास के कई मकानों में दरारें भी पड़ गई हैं. दमकल टीम आग को नियंत्रित करने में जुटी है. .

















Leave a Reply