सर्वेश कुशवाहा, कानपुर।
कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर चलती स्लीपर बस में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि आग बाहरी हिस्से में लगने के चलते यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे की जानकारी पर चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे. वह बस के अंदर घुस गए फिर फंसे यात्रियों को निकाला. बस दिल्ली से बनारस जा रही थी. इसमें 30 यात्री सवार थे.
मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग को बुझाया. हादसे से फ्लाई ओवर पर जाम भी लग गया.
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग: वाराणसी की पलक ट्रेवेल्स की स्लीपर बस बीते गुरुवार की रात को दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए निकली थी. बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। चालक न बस के ऊपर भी. यात्रियों का सामान भर रखा था. बस रामादेवी फ्लाई ओवर पर पहुंची थी कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में बस के ऊपर रखे सामान में आग लग गई. सामान में आग लगी देख चालक रिषी यादव बस खड़ी करके भाग गया.
घटनास्थल से महज 70 मीटर दूर यातायात पुलिस के पिकेट पॉइंट पर पुलिस कर्मी मौजूद थे. उन्होंने आग लगी देखी तो तत्काल पहुंचकर यात्रियों को खींचकर बाहर निकाला. जिसके बाद कुछ ही देर में आग पूरी बस में लग गई. पुलिसकर्मियों ने अंदर घुसकर लोगों को बाहर निकाला. यात्री बोले- बस के ऊपर सामान था, उसी में आग लगी मंजीत झा ने बताया कि मैं दिल्ली से प्रयागराज जा रहा था. मैं बैठा था। अचानक कंडक्टर बोला कि बस से नीचे उतरो. मैं उतर आया. मेरा सामान जल गया. बैग में 20 हजार रुपए थे. वो भी जल गए.

बस के ऊपर सामान था. उसी में आग लगी: वाराणसी के हितेश ने बताया कि मैं दिल्ली से घर जा रहा था. बस में अनावश्यक सामान भर रखा था. इस कारण से बस में लग गई. मैं कल रात से लगातार शिकायत कर रखा था. मेरा लाखों का सामान जल गया. मैं तो किसी तरह बचा.
गोरखपुर के सुरेंद्र ने बताया कि मैं दिल्ली से काशी जा रहा था. ऊपर सामान रखा था, उसी में आग लगी. मेरा पूरा सामान जलकर राख हो गया. पुष्पा देवी ने बताया कि मैं दिल्ली से मिर्जापुर शादी में जा रही हूं. चालक अचानक चिल्लाया कि बस में आग लग गई. सभी लोग नीचे उतरो। मेरा 40 हजार का सामान जल गया. मेरे बैग में लैपटॉप और लड्डू गोपाल भी थे.
जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग को बुझा दिया गया है. किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुई.
















Leave a Reply