कानपुर में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे बकरमंडी ढाल क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मोहम्मद राशिद पुत्र स्व. शाह खां के मकान के प्रथम मंजिल पर स्थित हीरालाल साजनको की ऑटो पार्ट्स की दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई.कुछ ही देर में कर्नलगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने खिड़की के रास्ते बुजुर्ग को निकाल कर आग बुझाना शुरू किया. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया.

जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय मकान मालिक मोहम्मद राशिद, जो पैरों से विकलांग हैं. गोदाम के दूसरी मंजिल में मौजूद थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाना बजरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से तुरंत कार्रवाई की. टीम ने जोखिम उठाकर मोहम्मद राशिद को सुरक्षित नीचे उतारा.
रेस्क्यू के साथ-साथ आग बुझाने का काम भी तत्काल शुरू किया गया और आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. वर्तमान में आग पूरी तरह से बुझ चुकी है और सभी कुशल हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
















Leave a Reply