श्याम नगर में टहलने निकली महिला को FCI गोदाम जा रहे ट्रक ने रौंदा, तीन घंटे हंगामा व पथराव

Spread the love

कानपुर के श्याम नगर स्थित एफसीआई गोदाम के पास शनिवार को गोदाम जा रहे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे पैदल जा रही महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वही घटना से आक्रोशित इलाके के लोगों ने ट्रक पर पथराव कर जमकर हंगामा किया

मौके पर एडीसीपी पूर्वी समेत चार थानों के फोर्स पहुंचा. साथ ही विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने हंगामे को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

श्याम नगर के एफसीआई गोदाम के पास सुजातगंज निवासी सलीम अहमद की बुटीक की दुकान है. उनकी पत्नी 55 वर्षीय दरक्शा ख़ातून थी. उनका बेटा नदीम, आमिर और बेटी अफ़शा है. सलीम ने बताया कि उनकी पत्नी अक्सर टहलने के लिए जाती थी। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह पत्नी टहलने पर निकल गई तभी एफसीआई गोदाम की तरफ एक ट्रक जा रहा था. ट्रक चालक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को ओवर टेक कर रहा था.. तभी ट्रक ने दरक्शा को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.

इसके बाद इलाके के लोगों और मृतका के परिजनों ने ट्रक को दौड़ाकर रोका लेकिन चालक मौका देखकर फरार हो गया. फिर लोेगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया. इलाके के लोगों ने इलाके से ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने और मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया तभी सूचना पर एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्वकर्मा समेत चार थानों के फोर्स मौके पर पहुंचा.

वही सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी पहुंच गए. उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से बात कर मुआवजा व ट्रकों के आवागमन पर बेरेकेडिंग लगाकर निकालने और सड़क किनारे न खड़ा करने देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि इलाके में ट्रको के आवागमन से होने वाले हादसों से लोगों में आक्रोश है. उनके आवागमन को लेकर व मुआवजे को लेकर एफसीआई अधिकारियों से बात की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

तीन घंटे तक चलता रहा हंगामा: घटना के बाद इलाके लोग शव सड़क पर रखकर लगातार हंगामा करते रहे. उनकी मुआवजे के अलावा मांग की थी कि अब इलाके के ट्रकों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाये. वहीं मृतका के पति सलीम ने बताया कि ट्रकों के कारण इससे पहले भी कई बार लोगों की जान जा चुकी है. उनका कहना था कि एक बच्ची भी इसी प्रकार से हादसे का शिकार हो चुकी है. कई बार शिकायत के बाद भी ट्रकों का इलाके में आना जाना बंद हो रहा है. वहीं एडीसीपी पूर्वी ने इलाके में बेरेकेडिंग लगाकर ट्रकों को रोकने और किसी अन्य रास्ते से आवागमन करवाये जाने की बात पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि चकेरी पुलिस इलाके के लोगों और एफसीआई अधिकारियों से बातचीत कर इसका समाधान जल्द से जल्द निकालेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *