मुरादाबाद में रोडवेज बस ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी, फिर टेंपो पर चढ़ गई। हादसे में परिवार की 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है। टक्कर लगने से लोग करीब 15 फीट दूर उछलकर गिरे। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने के चलते उनकी मौत हो गयी.
.टेंपो के परखच्चे उड़ गए. उसका पीछे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि टेंपो सवार कटघर थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी हादसा हो गया। मरने वालों की पहचान कुंदरकी के अब्दुलाहपुर निवासी सीमा पत्नी करन सिंह, आरती, अभय, सुमन पत्नी हरदीप, अनन्य और ऑटो चालक संजू के रूप में हुई. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया- सवा तीन बजे रोडवेज बस ने टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. परिवार का एक सदस्य घायल है। हादसे के बाद रोडवेज चालक फरार हो गया है। बस को थाने में खड़ा करा दिया गया है.
एंबुलेंस चालक सरबजीत ने बताया कि मुझे 2 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली. तत्काल हम लोग मौके पर पहुंचे. दो एंबुलेंस पहुंची थी। सभी को अस्पताल लाया गया जहां 6 लोगों की मौत हो गई.
















Leave a Reply