पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के जाजमऊ में जेके कॉलोनी फ्लाई ओवर के नीचे जनरेटर से निकली चिंगारी से बगल में स्थित गद्दे की दुकान में आग लग गयी. आग की लपटें और धुएं से इलाके में हड़कम्प मच गया वही इलाके के लोगों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया.
जेके कॉलोनी फ्लाई ओवर के नीचे शमीम गद्दे के नाम से दुकान है. इसका संचालन शमीम करते हैं. शमीम ने बताया कि सोमवार दोपहर को जनरेटर में हीट होने से चिंगारी निकली. चिंगारी बगल में रखी रूई में जाने से आग लग गई. देखते ही देखते आआज भयावह हो गयी और पूरी दुकान में रखी रुई और गद्दे धूं धूंकर जलने लगे. आग का धुआं इस कदर था कि ऊपर फ्लाई ओवर तक पहुंच गया जिससे वाहन सवारों को वाहन चलाने में समस्या होने लगी.
आनन फानन इलाके के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया लेकिन आग से रुई और गद्दे जलकर खाक हो गए. इलाके के लोगों ने बताया कि फ्लाई ओवर के नीचे अवैध रूप से दुकान संचालित हैं. कई बार इन लोगों का विरोध और शिकायत की गई है लेकिन पुलिस और नगर निगम न कोई कार्रवाई नहीं की.
आग पर समय से काबू पा लिया गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था.
















Leave a Reply