पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में मंगलवार को एक कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह यूपी 112 में तैनात था। उम्र 30 साल थी. साथी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से शव उतारा.
कॉन्स्टेबल अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ आवास में रहता था. 26 नवंबर को पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी. परिवार को सूचना दी गई है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. सिपाही ने सुसाइड से 13 घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कह रहा है कि देखना जब मैं मरूंगा न, तो हंसते हुए मरूंगा, क्योंकि जीते जी मैं रोया बहुत हूं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है.

फोरेंसिक टीम ने कॉन्स्टेबल का शव फंदे से उतारकर जांच की. फोटोग्राफी की गई.
कॉन्स्टेबल मान महेंद्र थाना कल्याणपुर के श्यामाजीपुरम में बारा सिरोही बम्बा रोड पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय यादव के 4 मंजिला मकान में रहते थे. साथ में पत्नी कविता (26) और दो बच्चे तेजस (5) और दीपांशु (3) रहते थे. इसी मकान के सेकेंड फ्लोर पर कल्याणपुर थाने के दरोगा इतेंद्र कुमार भी रहते थे. उनका हेलमेट सिपाही मान महेंद्र के पास रखा था. मंगलवार सुबह दरोगा इतेंद्र कुमार अपना हेलमेट लेने महेंद्र के कमरे पर पहुंचे. उन्होंने महेंद्र को आवाज दी और दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई हलचल नहीं हुई.
इसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो महेंद्र का शव फंदे से लटका रहा था. इसके बाद उन्होंने थाने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. 26 नंवबर को दोनों बच्चो के साथ पत्नी मायके मथुरा के नरौली थाना क्षेत्र के सारपीपुर गांव गई थी. पत्नी ने बताया- 27 नंवबर से मेरी कोई बात नहीं हुई थी. सुसाइड के 13 घंटे पहले वीडियो किया पोस्ट सिपाही ने सुसाइड करने से 13 घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वह कह रहा है कि रुतबा तो मरने के बाद भी मरेगा। लोग पैदल चलेंगे, हम कंधों पर. देखना जब मैं मरूंगा न तो हंसते हुए मरूंगा, क्योंकि जीते जी मैं रोया बहुत हूं.

मृतक सिपाही के दोनों बच्चे तेजस (5) और दीपांशु (3).
सिपाही ने सुसाइड करने से 13 घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था. 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे मान महेंद्र कॉन्स्टेबल मान महेंद्र मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव मढ़ैरा के रहने वाले थे. उनकी शादी 2015 में हुई थी. वह 2018 बैच के सिपाही थे. 11 जुलाई 2018 को यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. 13 जून 20215 को रावतपुर थाने से डायल 112 में भेजे गए जिसके बाद थाना किदवई नगर की पीआरवी 1246 में तैनात थे.
यह फोटो मृतक सिपाही के दोनों बच्चे तेजस और दीपांशु की है. एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि अब तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, परिजनों ने बात की गई है। मृतक सिपाही के जेब से कई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड मिले हैं. परिजन अधिक कर्ज होने के कारण सुसाइड करने की बात कह रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है.
















Leave a Reply