पुनीत शुक्ला, कानपुर।
यूपी में SIR को लेकर हलचल तेज है. कानपुर के आर्यनगर में एक महिला BLO शाहिदा परवीन से बदतमीजी की गई. आरोप है कि मोहम्मद नईम नाम का शख्स उन्हें परेशान कर रहा था. वह लोगों को बरगला रहा था. विरोध करने पर गाली-गलौज की. महिला की शिकायत पर बेकनगंज थाने में FIR:दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क निवासी बीएलओ शाहिदा परवीन की ड्यूटी आर्य नगर विधानसभा के बूथ चीना पार्क में एसआईआर अभियान पूरा करने के लिए लगाई गई है. उन्होंने बताया कि इलाके के निवासी मो. नईम ने 5 दिन पहले उनसे एसआईआर फॉर्म लिया था और उसे भरकर जमा भी कर दिया था, जिसे वह ऑनलाइन सबमिट कर चुकी हैं. इसके बावजूद आरोपी रोजाना उन्हें परेशान कर रहा था और निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था.
आरोप है कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे जब वह रिजवी रोड स्थित सादिक बाबा मजार के पास फॉर्म वितरित कर रही थीं, तभी मो. नईम ने उन्हें रास्ते में रोककर अभद्रता शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने गाली-गलौज भी की. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया.
घटना के बाद देर रात बीएलओ शाहिदा परवीन, सुपरवाइजर हाफिज अहमद और अन्य कर्मचारी बेकनगंज थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
















Leave a Reply