अवैध संबंधों के क्लेश में दयानंद विहार में पत्नी साडी के फंदे से लटककर जान दे दी

Spread the love

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दयानंद विहार में मंगलवार रात दवा व्यापारी की पत्नी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जान देने से पहले महिला ने अपने पिता को फोन करके कहा पापा… अब हम बचेंगे नहीं…हमारी चिंता मत करना. मायका पक्ष ने महिला के पति पर अवैध संबंधों में क्लेश करने व हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस और फॉरेंसिक ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पति ने आरोपों को निराधार बताया.

औरैया, थाना बेला के बिधनूा बांधमऊ गांव निवासी किसान अरविंद तिवारी ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल 2016 को बेटी अलमिका (33) की शादी दयानंद विहार निवासी मेडिकल स्टोर व्यापारी प्रभाकर पांडेय से की थी. पिता और भाई अभिषेक तिवारी का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद प्रभाकर का कन्नौज में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध का पता चला. इसके बाद से ही पति-पत्नी में विवाद और क्लेश होने लगा.

पिता के अनुसार रात करीब 11-12 बजे के बीच में अलमिका ने घबराते हुए उन्हें कॉल किया. बेटी की बात सुनकर उनके होश उड़ गए. वह बेटी से कुछ कहते कि फोन कट गया. घटना के बाद भाई अभिषेक, भाभी मोना और अन्य परिजन बिलख पड़े. वहीं, पति प्रभाकर ने बताया कि उनके दो मेडिकल स्टोर हैं. मंगलवार रात घर लौटे और बच्चों विष्णु (8) और विनायक (छह माह) के साथ बैठे.

आरोप है कि इस दौरान पत्नी अलमिका ने कमरे में जाकर खुद को अंदर बंद कर लिया. उन्होंने तुरंत दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी. पति के अनुसार दरवाजा तोड़ा गया तो पत्नी का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था. पति के अनुसार शाम तक पत्नी बिल्कुल ठीक थी.

कल्याणपुर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांत ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है. ससुरालीजनों ने पति और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *