कफ सिरप तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ा एक्शन लिया. देशभर में सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर छापा मारा. लखनऊ में सुबह 6 बजे टीम STF के बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह की आलीशान कोठी पर पहुंची और तलाशी की.
सूत्रों के मुताबिक, कोठी से कई संदिग्ध दस्तावेज, बैंक लेन-देन से जुड़ी फाइलें, डिजिटल डिवाइस और कथित हवाला एंट्रीज से जुड़े रिकॉर्ड मिले हैं. इन कागजात को जब्त कर लिया गया है. आलोक का घर सुशांत गोल्फ सिटी में है। बगल में बाहुबली धनंजय सिंह का भी घर है. आलोक STF की गिरफ्त में है। प्रदेश के जौनपुर, सहारनपुर और वाराणसी में भी रेड चल रही है. इसके अलावा रांची (झारखंड) और अहमदाबाद (गुजरात) में भी कार्रवाई चल रही है. इस अवैध कारोबार के नेटवर्क में शामिल 6 बड़े चेहरे और 68 अन्य गिरफ्तारियां हुई हैं. किंगपिन शुभम जायसवाल पार्टनरों के साथ दुबई में छिपा है. ED मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर जांच कर रही है.
















Leave a Reply