एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां अब 60 की स्पीड में चलेंगी, योगी मथुरा हादसे के बाद सख्त; अफसर फील्ड में उतरें

Spread the love

मथुरा हादसे के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं. यूपी में एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. अभी तक एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक ड्राइवरों को अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने की परमिशन थी. अब इसे घटाकर 60 किमी कर दिया गया है.

वहीं कार की स्पीड लिमिट 100 से घटाकर 80 किमी प्रति घंटे की गई है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए ये नई व्यवस्था लागू की गई है. इससे अधिक स्पीड में चलने पर कार्रवाई होगी. योगी बोले- हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहें.

सीएम योगी ने बुधवार को NHAI और स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा- अफसर फील्ड में उतरें. एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहें. जरूरत के हिसाब से रिफ्लेक्टर लगाए जाएं.

सीएम ने कहा, ‘खराब विजिबिलिटी होने पर एक्सप्रेस-वे पर यातायात का सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए. सुरक्षित यात्रा के लिए जनता से एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है. एक्सप्रेस-वे पर क्रेन और एम्बुलेंस 24×7 तैनात रहें. टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के जरिए चालकों को कोहरे की स्थिति की जानकारी दी जाए.’

मुख्यमंत्री ने कोहरे में ओवर-स्पीडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कहा, ‘धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें. फॉग लाइट का प्रयोग करें और हेडलाइट लो-बीम पर रखें. इमरजेंसी इंडिकेटर चालू रखें. आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने से बचें और ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें. अगर कोहरा बहुत घना हो, तो जोखिम न लें. वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं.’

सीएम योगी ने कहा- खराब विजिबिलिटी होने पर एक्सप्रेस-वे पर यातायात का सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए. योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस और ट्रैफिक बल को भी निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *