भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचौं की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ में होना है. टॉस का समय 6.30 बजे था. लेकिन भयानक कोहरे के चलते टॉस में देरी हो रही है. मैदान पर अगला निरीक्षण अब रात 8 बजे किया जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर ये मैच भारत जीतता है तो सीरीज पर भारत का कब्जा होगा. इस मुकाबले की लाइव अपडेट के लिए आप नीच दिए गए लिंक को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
लेकिन इस सीरीज में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. तीसरा मैच सूर्यकुमार यादव के लिए अपनी लय वापस पाने का बेहतरीन मौका था, जब भारत को 118 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था. हालांकि, जिस सहजता ने कभी उन्हें दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनाया था, वह साफ तौर पर नदारद दिखी.
भारतीय कप्तान पिछले एक साल से अधिक समय से अपनी लय तलाश रहे हैं और इस सीजन इस फॉर्मेट में उनका औसत 15 से भी कम है. इसके अलावा, 2025 में वह अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, जो उनके करियर का सबसे लंबा ऐसा दौर है. इस अवधि में वह सिर्फ दो बार ही 20 गेंदों से ज्यादा खेल पाए हैं.
















Leave a Reply