रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में मजार तोड़े जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने मजार पर चढ़कर हथौड़ों से उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. यह मजार कई वर्ष पुरानी बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मजार तोड़ते हुए चेतावनी देते और बांग्लादेश का जिक्र करते कार्यकर्ता नजर आए.

मुस्लिम समुदाय में आक्रोश: मजार टूटने की सूचना फैलते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश देखा गया. स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम कराने के प्रयास किए. पुलिस ने मजार तोड़ने के आरोप में बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और वायरल वीडियो सहित सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.
जांच के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई: घटना के बाद संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट किए जाने की बात भी सामने आई है. वहीं, हिंदू संगठन के लोग इस प्रकरण पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बरकरार है.
















Leave a Reply