यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. प्रयागराज, अयोध्या समेत 50 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर के बीच है. लखनऊ में बारिश जैसा कोहरा पड़ रहा है. इस बीच उन्नाव और हरदोई में कोहरे से रोडवेज बस की कंटेनर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अलगा हिस्सा चकनाचूर हो गया जिससे 17 यात्री बुरी तरह घायल हो गए.
मौसम विभाग का अनुमान है कि क्रिसमस के साथ नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा. भीषण कोहरा पड़ेगा, सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. 100 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा गोरखपुर से 7 फ्लाइटें लेट उड़ीं. लखनऊ और प्रयागराज में भी हवाई सफर प्रभावित हुआ है.
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया-“गुरुवार से दो दिन पूर्वी और मध्य यूपी में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा, हवा का रुख बदलेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से यूपी में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवा चलेगी.”
















Leave a Reply