आस्था ओमर ने किया फतेहपुर का नाम रौशन, KBC में जीते 12.50 लाख रूपए

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर की आस्था ओमर ने KBC में जीते 12.50 लाख, महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर शानदार प्रदर्शन करने वाली आस्था ने इस उपलब्धि को अपने जीवन का बताया यादगार पल, डीएलएड (D.El.Ed) के चौथे सेमेस्टर की तैयारी कर रही आस्था,आस्था का कहना KBC में जीती गई राशि का उपयोग वह अपनी और अपने भाई की पढ़ाई के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में करना चाहती,परिवार और जिले का नाम किया रोशन.

फतेहपुर जिले की बिन्दकी तहसील कस्बा निवासी छात्रा आस्था उमर ने देश के चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर शानदार प्रदर्शन करने वाली आस्था ने इस उपलब्धि को अपने जीवन का यादगार पल बताया.

मुंबई में KBC के मंच पर अमिताभ बच्चन से मुलाकात के बाद आस्था ने अपनी खुशी जाहिर की. शो से लौटने के बाद उन्होंने बिन्दकी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार की मेहनत और सपनों का परिणाम है. आस्था के पिता मधुश्याम उमर किराना व्यापारी हैं, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं. आस्था ने बताया कि वह डीएलएड (D.El.Ed) के चौथे सेमेस्टर की तैयारी कर रही हैं और भविष्य में शिक्षक बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा करना चाहती हैं.

आस्था का कहना है कि KBC में जीती गई राशि का उपयोग वह अपनी और अपने भाई की पढ़ाई के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में करना चाहती हैं, ताकि अन्य बच्चों के सपने भी साकार हो सकें. आस्था की इस सफलता पर परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. सभी लोग उनकी उपलब्धि को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का परिणाम मान रहे हैं। आस्था उमर आज न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे फतेहपुर जिले के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *