रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक चर्च में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मामला राधानगर थाना क्षेत्र के देवीगंज स्थित प्रेसबिटेरियन चर्च का है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चर्च के पादरी डेविड ग्लेडविन और उनके पुत्र अभिषेक ग्लेडविन, जोहान विश्वास समेत तीन नामजद और 7 अज्ञात पर FIR दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम देवीगंज स्थित चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों पुरुष और महिलाएं मौजूद थे. इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सभा की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च में मौजूद गरीब हिंदू परिवारों को नौकरी, रुपये और बच्चों की बेहतर शिक्षा का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.
आरोपों के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर माहौल शांत कराया. हालांकि, इसके बावजूद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में ही ‘धर्म परिवर्तन नहीं चलेगा’ के नारे लगाए.
इस दौरान चर्च में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और कुछ समय के लिए बाहर निकलने पर भी रोक लगाई गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया.पुलिस ने शुरू की जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.
क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हिंदू संगठन द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है.
















Leave a Reply