संवाददाता, कानपुर।
कानपुर में चकेरी थानांतर्गत सफीपुर में रविवार को जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक भाजपा कार्यकर्ता को भी पकड़ लिया जिस पर कार्यकर्ता की पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हुई. आरोप है कि पुलिस कर्मी कार्यकर्ता को रामादेवी चौकी उठाकर ले आये. जहां पर चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ता को पीटा. वहीं जाकर पाकर भाजपाइयों ने चकेरी थाने का घेराव कर हंगामा किया जिसके बाद थाने पहुंचे एसीपी चकेरी ने भाजपाइयों की शिकायत सुनी और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
चकेरी के सफीपुर निवासी सौरभ निषाद भाजयुमो के हरजिन्दर नगर मंडल के कार्यकर्ता हैं. सौरव के अनुसार रविवार की दोपहर को वह रामादेवी चौराहे पर वह अपने पिता सब्जी विक्रेता राजकुमार को टिफिन देने जा रहे थे तभी रास्ते मे जुआं चल रहा था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस आई थी.
सौरभ के अनुसार पुलिस कर्मियों ने उन्हें भी जुआरी समझकर पकड़ लिया इस पर सौरभ ने अपना परिचय दिया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनसे अभद्रता की जिस पर उनकी नोकझोंक भी हुई. फिर पुलिस कर्मी उन्हें रामादेवी चौकी ले आये. कार्यकर्ता का आरोप है कि चौकी में चौकी प्रभारी कुलदीप यादव समेत पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीटा. मामले की जानकारी भाजपाइयो को लगते ही भारी संख्या में कार्यकर्ता चकेरी थाने पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. भाजपाइयों ने चौकी प्रभारी को हटाये जाने की मांग की.
हंगामे की सूचना मिलते ही एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय मौके पर पहुचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कार्यकर्ता चौकी प्रभारी प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों पर अभद्रता कर पिटाई का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
















Leave a Reply