कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में जरीब चौकी चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती नरेश सोनकर (60) और उनकी पत्नी अंगूरी (58) को कुचला दिया. हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि दंपति सोमवार सुबह स्कूटी से घंटाघर गए थे. वापसी लौटते समय करीब 11.30 बजे हादसा हो गया.

हैलट अस्पताल में भर्ती अंगूरी के पति नरेश सोनकर
मृतका अंगूरी की बेटी दीपा ने बताया कि मां की जगह वह पिता के साथ जाने वाली थी, लेकिन मेरी जगह मां चली गई और उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीराें की मदद से पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. सीसामऊ थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया गया है. परिजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जायेगी.
















Leave a Reply