गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लिए कानपुर के हाईवे पर दंगल: कहीं भिड़ीं 2 प्रेमिकाएं तो कहीं आशिक

Spread the love

पुनीत शुक्ला,कानपुर।
कानपुर के दक्षिणी इलाके के गोविंदनगर और नौबस्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. गोविंनदगर में प्रेमिका के लिए दो बॉयफ्रेंड भिड़ गए. एक ने दूसरे को साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. नौबस्ता में दो प्रेमिकाएं एक बॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क पर भिड़ गईं. एक युवती ने अपनी सहेली संग दूसरी को सड़क पर गिराकर पीटा.

सोशल मीडिया पर एक मिनट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवती दूसरी युवती को बीच सड़क पर बाल नोंच–नोंचकर घसीटती दिख रही है. एक के बाद एक थप्पड़ और लातों की बरसात करती है. वहीं उसकी एक साथी घटना का पूरा वीडियो बनाती है. दावा है कि वीडियो यशोदा नगर बाईपास का है.

प्रेमी के लिए लड़ रही एक युवती ने दूसरी पर 11 थप्पड़ व लातें मारकर बाल पकड़ सड़क पर घसीटा. वायरल वीडियो में मार खाने के बाद युवती पैर पकड़कर माफी मांगती दिख रही है, जिसके बाद वीडियो बनाने वाली युवती उसे लात मारती है. पीट रही युवती कहती है कि पहले तू मेरे बॉयफ्रेंड को भाई कहती थी, जबकि अब बाबू बोल रही थी न… युवती हाईवे से गुजर रहे लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही। युवतियां बर्रा की बताई जा रही हैं.

प्रेमिका को युवक के साथ देख भड़का प्रेमी, 21 थप्पड़ जड़े: सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो गोविंदनगर का वायरल हुआ. रतनलाल नगर स्थित पेट्रोल पंप के बगल में नेताजी कोल्ड ड्रिंक रेस्टोरेंट है. यहां रविवार शाम करीब 6 बजे एक युवती बॉयफ्रेंड संग रेस्टोरेंट पहुंची. कुछ देर बाद युवती का एक और बॉयफ्रेंड रेस्टोरेंट में आ गया. जहां प्रेमिका को दूसरे के साथ देखकर आग बबूला हो गया. फोन कर उसने 4-5 साथियों को बुला लिया. प्रेमिका जैसे बॉयफ्रेंड के साथ बाहर निकली, पहले से घात लगाए दूसरे बॉयफ्रेंड युवक पर टूट पड़ा. उसने एक के बाद एक 21 थप्पड़ जड़े. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

शराब को रुपये न देने पर दीवार से भिड़ाकर पीटा: उधर, सोशल मीडिया पर तीसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें बाबूपुरवा क्षेत्र में एक सैलून संचालक बच्ची का डायपर लेने के लिए घर से निकला तो रास्ते में दबंगों ने पकड़ लिया. शराब के लिए रुपये मांगे. न देने पर उसे जमकर पीटा. वीडियो में आरोपित पीड़ित को लात-घूसों से पीटने के बाद उसे निर्ममता से जमीन और दीवार में भिड़ाते नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *