पुनीत शुक्ला,कानपुर।
कानपुर डीएम कार्यालय के बाहर मंगलवार को केशवनगर निवासी रामपाल (45) का शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि 16 दिसंबर को केडीए ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके मकान को तोड़ दिया गया.
वह पास में ही तिरपाल डालकर रह रहे थे. सोमवार देर रात ठंड से उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव को लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक की बेटी ज्योति ने बताया कि उनके पिता की ठंड से मौत हुई है.
DM ऑफिस के बाहर शव रखकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
16 दिसंबर को केडीए द्वारा उनका मकान गिराए जाने के बाद वह ठंड में तिरपाल डालकर रह रहे थे. भीषण ठंड से उनकी मौत हो गई. उनको रहने के लिए मकान और मुआवजा चाहिए. परिजनों द्वारा डीएम कार्यालय के बाहर शव रखे जाने के बाद एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने वार्ता के लिए परिजनों और कुछ क्षेत्रीय लोगों को बुलाया है. डीएम कार्यालय में वार्ता फिलहाल जारी है. कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
















Leave a Reply