अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी आज मनाई जा रही है. इस मौके पर भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पूजन में शामिल होने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने हनुमान गढ़ी फिर राम लला के दर्शन किए.
इसके पहले मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राजनाथ सिंह ने लिखा-‘31 दिसम्बर को मैं अयोध्या में रहूँगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के दर्शन करने और ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.’
बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा- ‘भारत की चेतना के उत्कर्ष की साक्षी बन रही श्री अयोध्या नगरी में आज प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का पावन दिन है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का विराजमान होना प्रतीक है कि सदियों के संघर्ष को समाप्ति मिली और वेदना को विराम मिला. हमारी तीन पीढ़ियों की साधना और संघर्ष, पूज्य साधु-संत गण के आशीर्वाद और 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास की परिणति है कि आज हम इस पावन पल के साक्षी बन रहे हैं. आज प्रत्येक रामभक्त के हृदय में संतोष है. सियावर रामचन्द्र भगवान की जय.
राजनाथ-योगी ने रामलला की आरती उतारी. अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की आज दूसरी वर्षगांठ है. वैसे तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अंग्रेजी तारीख के हिसाब से 22 जनवरी को हुई है लेकिन हिंदी तारीख के हिसाब से आज हुई थी. इसे लेकर भव्य समारोह शुरू हो गया है.
















Leave a Reply