नए साल से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को बड़ा प्रशासनिक तोहफा दिया है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने यूपी कैडर के कुल 45 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं. इन पदोन्नतियों से पुलिस विभाग के शीर्ष और मध्य स्तर के ढांचे में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे.
3 IPS प्रमोट होकर IG से ADG बने: जारी अधिसूचनाओं के अनुसार 2001 बैच के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को IG से प्रमोट कर ADG बनाया गया है. इसमें लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा, अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार शामिल हैं. प्रमोशन के बाद इन अधिकारियों को जल्द ही नई तैनाती मिलने की संभावना है.
13 IPS को SP/SSP से DIG रैंक मिला: इसके अलावा 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को SP/SSP से DIG रैंक में पदोन्नति दी गई है. इस सूची में सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी, मेरठ के एसएसपी विपिन टांडा, पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव, मिर्जापुर के एसपी सोमेन वर्मा, गोरखपुर के एसएसपी राज करन नैय्यर और लखीमपुर खीरी के एसएसपी संकल्प शर्मा के नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा विजय ढुल, सुशील चंद्रभान घुले, सचींद्र पटेल, प्रताप गोपेंद्र यादव, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा और हेमराज मीणा को भी DIG बनाया गया है.
6 IPS को DIG से प्रमोट कर IG बनाया गया: वहीं 2008 बैच के 6 आईपीएस अधिकारियों को DIG से प्रमोट कर IG बनाया गया है. इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस, आनंद सुरेशराव कुलकर्णी, एन कोलांची, अमित वर्मा, राजीव मल्होत्रा और डॉ. अखिलेश कुमार निगम शामिल हैं.
इसके साथ ही 2013 बैच के 28 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से एसएसपी (कालर बैंड) रैंक में पदोन्नति दी गई है, जिससे जिलों और रेंज स्तर पर नेतृत्व और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है.
यूपी पुलिस प्रशासन को नए फैसले से मिलेगी नई ऊर्जा: सरकार के इस फैसले को पुलिस प्रशासन में अनुभव और कार्यकुशलता को नई जिम्मेदारियों से जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. नए साल की शुरुआत से पहले हुए इन प्रमोशनों से न केवल अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
















Leave a Reply