फतेहपुर में घर का ताला तोड़कर 30 लाख की चोरी, लॉक तोड़ते चोर CCTV में कैद

Spread the love

रिज़वान उद्दीन,फतेहपुर।
➤#फतेहपुर में घर का ताला तोड़कर 30 लाख की चोरी,
➤पीड़िता शबीना बानो ने बताया कि 29 लाख के जेवरात व 1 लाख नगदी गया;
➤आलमारी का लॉकर तोड़कर चोर ने माल किया पार;
➤घर के अंदर घुसते और दरवाजे का लॉक तोड़ते चोर CCTV में कैद;
➤शादी समारोह में शामिल होने कौशांबी गया था परिवार;
➤पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी;
➤थाना कोतवाली के निबरहा मासवानी की घटना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *