गुजैनी में साड़ी कारोबारी के घर पर बमबाजी, घटना CCTV में कैद; तीन बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के गुजैनी में साड़ी कारोबारी के कार पर नए साल में तीन बदमाशों ने बमबाजी कर दी. धमाका सुनकर कारोबारी बाहर निकले तो बदमाश फरार हो गए. उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की चेक किए, जिसमें तीनों बदमाश बमबाजी करते हुए कैद हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत गोविंदनगर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस आरोपियों को दबोचने में जुट गयी है.

गुजैनी एफ ब्लॉक निवासी अनुभव त्रिपाठी ने बताया कि वह साड़ी का कारोबार करते हैं, घर के ग्राउंड फ्लोर में उनका शोरूम है. बताया कि 1 जनवरी की शाम वह दुकान पर बैठे थे, जबकि उनकी कार शोरूम से कुछ दूरी पर गली में खड़ी थी.

शाम करीब 5:45 बजे तीन युवक पैदल आए और कुछ देर बाद दोबारा वापस जाकर उनकी कार में बमबाजी कर दी. तेज धमाका सुनकर वह बाहर निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गए.

उन्होंने कार के पास जाकर देखा तो उनकी कार का शीशा चकनाचूर हो गया था, शोरूम के सीसीटीवी खंगाले जिसमें पूरी घटना कैद हो गई. गुजैनी थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि 1.23 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों और एक बालक से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि सभी एक ही मोहल्ले के निवासी हैं तथा किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है.

नए साल के दौरान जमीन पर पटककर फोड़े जाने वाले पटाखे के दीवार से टकराने से गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ. मामले में बमबाजी या गुंडागर्दी से संबंधित कोई तथ्य नहीं पाया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *