कानपुर में जाजमऊ स्थित गंगा पुल के नीचे शुक्रवार देर शाम दुर्लभ डाल्फिन मछली मृत अवस्था मे उतराती मिली. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मछली को वन विभाग को सौंप दिया. मछली की लंबाई करीब 10 फीट और वजन साढ़े तीन सौ किलो के आसपास होने का अनुमान है.
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली कि जाजमऊ गंगा पुल के नीचे एक बड़ी मछली कहीं से बहकर आ गई है, वह मृत अवस्था में पड़ी है. इस पर पहुंची पुलिस ने उसे नाविकों की मदद से बाहर निकलवाया. सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने उसे कब्जे में ले लिया.
लोगों ने बताया कि यह डाल्फिन मछली है जो कहीं से बहकर यहां आ पहुंची थी. इसकी मौैत की वजह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगी. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि गंगा में प्रदूषण के कारण इसकी मौत हुई है. थाना प्रभारी के अनुसार यहां पहुंचे वन विभाग के रेंजर राकेश पांडेय को मछली सुपुर्द कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह शव करीब करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा है.
















Leave a Reply