कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में BAMS के थर्ड ईयर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली. छात्र रामा मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शैलेंद्र कुमार (27) मूल रूप से चित्रकूट का रहने वाला था. उसकी लाश कमरे में रस्सी से लटका मिली। शैलेंद्र थर्ड ईयर का छात्र था. पढ़ाई में बार-बार बैक आने से मानसिक रूप से तनाव में था.
सुबह जब बगल में रहने वाला दोस्त कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी दरवाजा खटकाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तब खिड़की से झांकने पर छात्र का शव फंदे से लटकता दिखा. 112 डायल कर पुलिस बुलाई. मौके पर बिठूर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को सूचना दी गई.
पुलिस की सूचना पर परिवार वाले आ रहे हैं. एसीपी बोले- पढ़ाई का दबाव बना कारण एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि छात्र परीक्षा में दो बार बैक आने से परेशान था. एक बार वह घर भी चला गया था और पेपर नहीं दे पाया था. थर्ड ईयर में दोबारा बैक आने के बाद वह ज्यादा तनाव में आ गया, जिसके चलते यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
















Leave a Reply