दिलीप मिश्रा, कानपुर।
कानपुर विधुत आपूर्ति कम्पनी लिमिटेड (केस्को) का आज हरजेन्द्र नगर से चकेरी चौकी तक ओवरहेड एल टी व एच टी लाइनों की भूमिगत करने का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया. इस पर लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत आएगी और इसे पूरा करने में तीन माह का समय लगेगा. कानपुर नगर में गुमटी के बाद यह दूसरा भूमिगत केबिल का कार्य किया जायेगा.
अपने सम्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि लाल बंगला बाजार बहुत घना बाजार होता जा रहा है. इसमें कोई हादसा न हो सके इसलिए भूमिगत केबिल लाइन से व्यापारियों को फायदा होगा. इसमें प्रमुख रूप से कैसको के प्रबंधक निदेशक सैमवल , पी के सिह, सुरेन्द्र अवस्थी,बी डी राय, सोनू बाबा, सुमित बघावन, दिनेश शास्त्री, सुशील गुप्ता,बलवीर सिंह, विजय तिवारी, डा के के शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे.
















Leave a Reply