पहलगाम टेरर अटैक के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाली लोक गायिका नेहा सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए शनिवार रात हजरतगंज कोतवाली बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं लेकिन उनके बयान दर्ज नहीं हो सके. बता दें पहलगाम हमले को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में नेहा सिंह राठौड़ पर FIR दर्ज है. पढ़िए क्यों दर्ज नहीं हुए बयान….
क्या कहा नेहा ने… नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मेरा बयान नहीं दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि किसी महिला का बयान दिन में दर्ज हो सकता है. दिन ढलने के बाद किसी महिला का बयान नहीं दर्ज हो सकता है. नेहा ने कहा कि बयान दर्ज कराने के लिए फिर आऊंगी.
बता दें कि थानों में सूर्यास्त के बाद ना तो महिलाओं का बयान दर्ज किया जाता है और ना ही हवालात में रखा जाता है नेहा सिंह राठौड़ को दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. नेहा सिंह के खिलाफ 27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप है.
FIR में क्या है? एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाया गया था और इससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची. यह प्राथमिकी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज की गई थी. इस प्रकरण को लेकर लखनऊ और वाराणसी, दोनों जगह एफआईआर दर्ज हैं। आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट साझा की, जिससे देश की एकता और संप्रभुता को खतरे में डालने की बात कही गई है.
हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर को पहले कई बार नोटिस भेजे गए थे. शनिवार को दूसरे नोटिस के बाद वह खुद थाने पहुंचीं। पुलिस ने उन्हें महिला थाने में बैठाकर पूछताछ की. हालांकि, नेहा के पति का कहना है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि वह नोटिस के अनुपालन में थाने आई हैं और पुलिस के सवालों के जवाब दे रही हैं.
















Leave a Reply