कानपुर में शीत लहर का कहर लगातार जारी है. रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रह गई. इसके साथ उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा गलन का एहसास करा रही है. रविवार सुबह पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर 3.2°C तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.
इसके बाद इटावा का न्यूनतम तापमान 3.8°C, बाराबंकी 4.5°C, शाहजहांपुर 4.6°C, हरदोई 5°C रहा. धूप न निकलने से दिन में भी गलन का एहसास हो रहा है. शनिवार को लगातार दूसरे दिन धूप न निकलने से मौसम ठंडा रहा. दिन में चल रही बर्फीली हवा मुश्किलें बढ़ा रही है.
बादलों ने बढ़ाया रात का तापमान: शनिवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री कम है. हालांकि, सुबह के समय कोहरा न होने के चलते विजिबिलिटी सामान्य रही. जहां एक ओर दिन में ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, रात का तापमान सामान्य से बढ़ा रहा। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है. हालांकि दिन का तापमान कम होने के चलते लोगों को सर्दी महसूस ज्यादा हो रही है. बादल छाए रहने के कारण रात का तापमान बढ़ रहा है.
कोहरा और सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड: मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बादल छाए रहने के कारण रात का तापमान बढ़ा रहा है. आगे आने वाले दिनों में सुबह, शाम व रात कोहरा व धुंध रहेगा लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड से राहत मिलेगी.
उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं कानपुर मंडल में अपना असर दिखाएंगी, जिसमें शीतलहर व गलन वाली ठंडक रहेगी. रात के तापमान गिर सकते हैं. दिन का तापमान धूप निकलने से बढ़ सकते हैं.
ट्रेनें भी घंटों की देरी से पहुंचीं: कोहरे का सीधा असर रेल परिवहन पर भी पड़ रहा है. शनिवार को 35 ट्रेनें तय समय से घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची. बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22435) 1.23 घंटे देरी से कानपुुर सेंट्रल पहुंची. इसके अलावा नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 2.13 घंटे लेट रही. इनके अलावा राजधानी व हमसफर ट्रेनें भी लेट रहीं.
















Leave a Reply