रिज़वान उद्दीन,फतेहपुर।
फतेहपुर के थरियांव हाईवे पर युवक ने 15 किमी तक लेटकर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में युवक चलती बाइक पर पेट के बल लेटकर करीब 15 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाता दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसने हैंडल तक नहीं पकड़ा, जिससे उसकी और अन्य राहगीरों की जान जोखिम में पड़ बाइक चलाने का खतरनाक स्टंट किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बाइक नंबर के जरिए युवक की तलाश में जुटी है.
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक बिना संतुलन के लेटकर बाइक चलाता रहा. हाईवे पर इस तरह का स्टंट कभी भी बड़ा हादसा करा सकता था. पीछे चल रहे एक कार चालक ने यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थरियांव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें पहले मामले की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वीडियो उपलब्ध होने पर बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
















Leave a Reply