लखनऊ में अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एचडी कुमारस्वामी और मुख्यमंत्री योगी ने फैक्ट्री का उद्घाटन किया. योगी ने फैक्ट्री पहुंचकर ई-बसों को अंदर से देखा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ सफर भी किया.
फैक्ट्री सरोजनी नगर में करीब 70 एकड़ क्षेत्रफल में बनी है. इसका निर्माण 16 महीने में किया गया है. कंपनी और सरकार का दावा है कि इसे रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार किया गया है. यह आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस है. भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है.
फिलहाल इसमें ई-बस, ई-ट्रेवलर और ई-लोडिंग वाहन बनाए जाएंगे. यह प्रदेश की पहली ई-बस निर्माण फैक्ट्री है. भविष्य में इसके उत्पादन क्षमता को आसानी से बढ़ाया जा सकेगा. कंपनी के मुताबिक, शुरुआती चरण में हर साल 2,500 इलेक्ट्रिक बस बनाई जाएंगी. बाद में इसे बढ़ाकर 5,000 तक किया जाएगा.
















Leave a Reply